B.Ed Entrance Exam GK in Hindi – बी.एड प्रवेश परीक्षा जीके प्रश्न

B.Ed Entrance Exam GK in Hindi

B.Ed Entrance Exam GK in Hindi – बी.एड प्रवेश परीक्षा जीके प्रश्न: For the sake of all the aspirants, we have come here to provide the B.Ed General Knowledge Quiz in Hindi. Further, preparing for the B.Ed Entrance Examination is not an easy task. So, start preparing now itself using the given बीएड सामान्य ज्ञान 2022 Questions & Answers. More and more practice improves your confidence level during the examination. The provided GK Questions for B.Ed Entrance Exam are frequently asked in many competitive exams. Go through the Online B.Ed General Knowledge Quiz in Hindi and know the answers after submitting them.

B.Ed Entrance Exam GK in Hindi – Overview

Quiz Name B.Ed Entrance Exam GK
Category Hindi GK
Mode of Quiz Online
Exam Type MCQ (Multiple Choice Questions)

Prepare B.Ed General Knowledge Quiz in Hindi

1. निम्नलिखित में से किसने संस्कृत व्याकरण पर एक प्रसिद्ध शोध प्रबंध लिखा ?

Join Telegram Join Telegram
Join Whatsapp Groups Join Whatsapp

• (A) पंतजलि
• (B) पाणिनी
• (C) सुश्रुत
• (D) चाणक्य

Correct Answer – (B)

2. भारत के किस क्षेत्र में वनस्पति को हैलोफाइट्स के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा ?

• (A) मध्य हिमायल
• (B) थार का मरुस्थल
• (C) गंगा का मैदान
• (D) सुंदरवन

Correct Answer – (D)

3. नववर्ष के अवसर पर उगादि का आयोजन किस राज्य में किया जाता है ?

• (A) तेलंगाना
• (B) कर्नाटक
• (C) गुजरात
• (D) छत्तीसगढ़

Correct Answer – (B)

4. मनुष्यों में ऊर्जा तथा पदार्थों का स्त्रोत है ?

• (A) सूर्यप्रकाश
• (B) जल
• (C) गैस
• (D) भोजन

Correct Answer – (D)

5. सितारा देवी का संबंध किस से है ?

• (A) कथन नृत्य
• (B) मणिपुर नृत्य
• (C) हिंदुस्तानी गायन
• (D) गरबा नृत्य

Correct Answer – (A)

6. स्कूल व्यवस्था की मुख्य जिम्मेदारी किसके ऊपर है ?

• (A) शिक्षक
• (B) प्रिंसिपल
• (C) प्रबंधक
• (D) उपरोक्त सभी

Correct Answer – (B)

7. शिक्षकों छात्रों की क्षमता किस तरह मापता है ?

• (A) छात्र के माता-पिता को पूछकर
• (B) छात्रों की जाँच करके
• (C) छात्रों को पूछकर
• (D) छात्रों द्वारा किये गये विविध कार्यों का विश्लेषण करके

Correct Answer – (B)

8. आदत किसे कहते हैं ?

• (A) कोई कार्य की पुनावृत्ति
• (B) यह एक स्वतः
• (C) A एवं B दोनों
• (D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer – (A)

9. स्कूल में अनुपस्थित रहना और भाग जाना, इसके कारण है ?

• (A) अप्रभावी शिक्षक
• (B) अभ्यास क्रम में रूचि का अभाव
• (C) शिक्षण की निर्बल पद्धति
• (D) उपरोक्त सभी

Correct Answer – (D)

10. व्यक्तित्व से आप क्या समझते हैं ?

• (A) व्यक्ति द्वारा बोली जाती वाणी
• (B) व्यक्ति का व्यवहार
• (C) व्यक्ति का सामाजिक विकास
• (D) वहीं बातें जो व्यक्ति के अंतगर्त आती हों

Correct Answer – (B)

11. स्कूल में से ड्रोपिंग आउट होना मतलब ?

• (A) स्कूल हमेशा के लिए छोड़ना
• (B) स्कूल में अनियमित आना
• (C) वर्ग में से टूअंट खेलना
• (D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer – (A)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य लॉर्ड कर्जन के समयकाल में नहीं हुई ?

• (A) अकाल आयोग का गठंन
• (B) हंटर आयोग का गठन
• (C) बंगाल विभाजन
• (D) भारत लोक सेवा मंडल का गठन

Correct Answer – (B)

13. किस क्षेत्र की मृदा का निर्माण ज्वालामुखी शैल असिताश्म के अपक्षय द्वारा होता है ?

• (A) पश्चिमी घाट
• (B) थार का मरुस्थल
• (C) हिमालय क्षेत्र
• (D) दक्कन का पठार

Correct Answer – (D)

14. छऊ किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है ?

• (A) नगालैंड
• (B) अरुणाचल प्रदेश
• (C) झारखंड
• (D) मध्य प्रदेश

Correct Answer – (C)

15. निम्नलिखित में से कोशिका की आत्महत्या की थैली के रूप में किसे जाना जाता है ?

• (A) लाइसोजोम
• (B) गॉल्जीबॉडी
• (C) राइबोजोम
• (D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer – (A)

16. वर्गखंड में शिक्षा के लिए क्या आवश्यक है ?

• (A) छात्रों की जिज्ञासावृत्ति
• (B) उचित पर्यावरण
• (C) पारंगत शिक्षक
• (D) उपरोक्त सभी

Correct Answer – (D)

17. निम्नलिखित नदियों के युग्म में से किसे सर्वप्रथम जोड़ा गया था ?

• (A) दामोदर-हुगली
• (B) सोन-महानदी
• (C) नर्मदा-ताप्ती
• (D) गोदावरी-कृष्णा

Correct Answer – (D)

18. किसका ज्ञान हमे स्वयं को समझने में अत्यधिक मदद करता है ?

• (A) रंगों
• (B) शिक्षा
• (C) सामाजिक प्रत्यक्षीकरण
• (D) उपर्युक्त सभी

Correct Answer – (B)

19. प्रायः किस अवस्था में बच्चे विद्यालय में समायोजन संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हो जाते हैं ?

• (A) विद्यालय पूर्व अवधि में
• (B) बचपन में
• (C) पूर्व सामाजिक विकास की अवधि में
• (D) मध्य बाल्यावस्था में

Correct Answer – (A)

20. बच्चों की कल्पनाशीलता दर्शाता है ?

• (A) अंदरूनी प्रतिभा
• (B) कल्पना के प्रति उनका प्यार
• (C) दबी हुई कुंठा
• (D) आयु संबंधी उनके रुझान

Correct Answer – (D)

21. क्या बुद्धिमान अभिभावकों के बच्चे अध्ययन में सदैव चमकते हैं ?

• (A) नहीं
• (B) हाँ
• (C) ईश्वर पर निर्भर
• (D) मनोविज्ञान

Correct Answer – (A)

22. समाज में हो रहे नैतिक पतन को रोकने के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प है ?

• (A) कठोर दंड
• (B) शिक्षक द्वारा सदाचरण
• (C) नैतिक शिक्षा
• (D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer – (B)

23. मानव जन्म मुक्त लेता है परन्तु सभी ओर से वह जंजीर में है, यह विधान किसने दिया ?

• (A) डब्ल्यू आई. आई. क्लिपेट्रिक
• (B) अब्राहम मास्लो
• (C) जीन जेक्वीस राउसेड
• (D) जॉन डीवी

Correct Answer – (C)

24. निर्णय लेने का कार्यक्षेत्र है ?

• (A) संगठन
• (B) प्रबंध
• (C) निरीक्षण
• (D) प्रशासन

Correct Answer – (D)

25. शिक्षक छात्रों की क्षमता किस तरह मापता है ?

• (A) छात्र के माता-पिता को पूछकर
• (B) छात्रों की जाँच कर
• (C) छत्रों को पूछकर
• (D) छात्रों द्वारा किये गये विविध कार्यों का विश्लेषण करके

Correct Answer – (B)

Hope the provided B.Ed General Knowledge Quiz in Hindi will help you in all aspects. So, following our site which is FreshersNow.Com will help you to know the complete details regarding the General Knowledge Quiz Questions and Answers.

Freshersnow.com is one of the best job sites in India. On this website you can find list of jobs such as IT jobs, government jobs, bank jobs, railway jobs, work from home jobs, part time jobs, online jobs, pharmacist jobs, software jobs etc. Along with employment updates, we also provide online classes for various courses through our android app. Freshersnow.com also offers recruitment board to employers to post their job advertisements for free.