CTET GK in Hindi – सीटेट सामान्य ज्ञान में हिंदी Questions and Answers

CTET GK in Hindi

CTET GK in Hindi – सीटेट सामान्य ज्ञान में हिंदी Questions and Answers: Searching for CTET Important Questions in Hindi? If yes, then hold your search and look over this article. On this page, we have given the most repeatedly asked CTET GK Questions with Answers for the sake of all the aspirants. Thus, during the CTET Exam Preparation, you can easily take a Mock सीटेट सामान्य ज्ञान Online Test with the help of the CTET जनरल नॉलेज Questions and Answers as provided below. After taking the test, you can know the CTET GK Questions with Answers respectively.

CTET GK in Hindi – सीटेट सामान्य ज्ञान में हिंदी Questions and Answers

Quiz Name CTET General Knowledge
Category Hindi GK
Exam Type MCQ (Multiple Choice Questions)
Mode of Quiz Online

Prepare CTET Important Questions in Hindi – Online MCQ Test

1. वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता हैं, कौन-सा है ?

Join Telegram Join Telegram
Join Whatsapp Groups Join Whatsapp

• (A) औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था
• (B) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था
• (C) संवेदी-प्रेरक अवस्था
• (D) मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था

Correct Answer – (D)

2. मन का मानचित्रण संबंधित है ?

• (A) साहसिक कार्यों की क्रिया-योजना से
• (B) बोध बढ़ाने की तकनीक से
• (C) मन की क्रियाशीलता पर अनुसंधान से
• (D) मन का चित्र बनाने से

Correct Answer – (C)

3. विशेष रूप से प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों की सीखने सम्बन्धी समस्याओं को संबोधित करने का सबसे बेहतर तरीका है ?

• (A) महँगी और चमकदार सहायक सामग्री का प्रयोग करना
• (B) सरल और रोचक पाठ्य-पुस्तकों का प्रयोग करना
• (C) कहानी-कथन पद्धति का प्रयोग करना
• (D) अक्षमता के अनुरूप विभिन्न शिक्षण-पद्धतियों का प्रयोग करना

Correct Answer – (D)

4. निम्न में से कौन-सा बच्चे की सामाजिक-मनोवैज्ञानिक आवश्यकतओं के साथ संबद्ध नहीं है ?

• (A) संवेगात्मक सुरक्षा की आवश्यकता
• (B) शरीर से अपशिष्ट पदार्थों का नियमित रूप से बाहर निकलना
• (C) सान्निध्य की आवश्यकता
• (D) सामाजिक अनुमोदन अथवा सराहना की आवश्यकता

Correct Answer – (B)

5. वह कौन-सा कथन है जहाँ बच्चे के संज्ञानात्मक विकास को सबसे बेहतर तरीके से परिभाषित किया जा सकता है ?

• (A) विद्यालय एवं कक्षा पर्यावरण
• (B) खेल का मैदान
• (C) सभागार
• (D) घर

Correct Answer – (A)

6. बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते हैं, इसका श्रेय किसको जाता है ?

• (A) पैवलॉव
• (B) पियाजे
• (C) स्किनर
• (D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer – (B)

7. शिक्षा के क्षेत्र में पाठ्यचर्या शब्दावली किस की ओर संकेत करती है ?

• (A) विद्यालय का संपूर्ण कार्यक्रम जिसमें विद्यार्थी प्रतिदिन अनुभव प्राप्त करते हैं
• (B) मूल्यांकन-प्रक्रिया
• (C) शिक्षण-पद्धति एवं पढ़ाई जाने वाली विषय-वस्तु
• (D) कक्षा में प्रयुक्त की जाने वाली पाठ्य सामग्री

Correct Answer – (A)

8. निम्न में किसने कहा है कि शिशु अपने एवं अपने संसार के बारे में अधिकांश बातें खेल के माध्यम से सीखता है?

• (A) क्रो एवं क्रो
• (B) जॉन डीवी
• (C) गेसल
• (D) स्ट्रेंग

Correct Answer – (D)

9. ‘विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है’ यह विचार किससे सम्बन्धित है ?

• (A) निरंतरता का सिद्धांत
• (B) अंतः सम्बन्ध का सिद्धांत
• (C) अन्तःक्रिया का सिद्धांत
• (D) एकीकरण का सिद्धांत

Correct Answer – (A)

10. निम्नलिखित में से किस अवस्था में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य हो जाते हैं ?

• (A) प्रौढ़ावस्था
• (B) किशोरावस्था
• (C) बाल्यावस्था
• (D) पूर्व बाल्यावस्था

Correct Answer – (B)

11. बच्चों के बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान की गई ?

• (A) एरिकसन द्वारा
• (B) पियाजे द्वारा
• (C) स्किनर द्वारा
• (D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer – (B)

12. वह स्तर जिसमें बच्चा किसी वस्तु एवं घटना के बारे में तार्किक रूप से सोचना शुरू करता है, कहा जाता है ?

• (A) संवेदन प्रणोद अवस्था
• (B) मूर्त क्रियात्मक अवस्था
• (C) पूर्व क्रियात्मक अवस्था
• (D) औपचारिक क्रियात्मक अवस्था

Correct Answer – (B)

13. विद्यार्थियों को विद्यालय में खेलना क्यों उचित है ?

• (A) यह शिक्षकों के लिए काम आसान करेगा
• (B) यह सहयोग एवं शारीरिक संतुलन का विकास करेगा
• (C) यह समय बिताने में सहायक होगा
• (D) यह उन्हें शारीरिक रूप से सशक्त बनाएगा

Correct Answer – (B)

14. परिवार एक साधन है ?

• (A) अनौपचारिक शिक्षा का
• (B) दूरस्थ शिक्षा का
• (C) गैर-औपचारिक शिक्षा का
• (D) औपचारिक शिक्षा का

Correct Answer – (A)

15. एक शिक्षक विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है ?

• (A) महान व्यक्तियों के बारे में बोलकर
• (B) उन्हें अच्छी कहानियां सुनाकर
• (C) आदर्श रूप से बर्ताव कर
• (D) अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर

Correct Answer – (C)

16. एक शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?

• (A) कक्षा में अनुशासन बनाए रखना
• (B) एक सुवक्ता होना
• (C) विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना
• (D) कक्षा में समयानुवर्ती होना

Correct Answer – (C)

17. बचपन का सांप्रतिक दृष्टिकोण की मान्यता है ?

• (A) बहुत तरीके से बच्चे प्राप्त वयस्कों के बराबर होते हैं
• (B) बच्चों को युवा प्राप्तवयस्कों के रूप में सबसे अच्छा माना जाता है
• (C) बचपन आधारिक रूप से प्रतीक्षा अवधि है
• (D) बचपन वृद्धि एवं परिवर्तन की एक अनूठी अवधि है

Correct Answer – (D)

18. असंगठित घर से आनेवाला बच्चा सबसे अधिक कठिनाई का अनुभव करेगा ?

• (A) सुनिर्मित पाठों में
• (B) अभ्यास पुस्तिकाओं में
• (C) नियोजित निर्देश में
• (D) स्वतंत्र अध्ययन में

Correct Answer – (D)

19. चरित्र का विकास होता है ?

• (A) इच्छाशक्ति द्वारा
• (B) नैतिकता द्वारा
• (C) बर्ताव एवं व्यवहार द्वारा
• (D) ये सभी

Correct Answer – (D)

20. शिक्षक का बर्ताव होना चाहिए ?

• (A) प्रशासनात्मक
• (B) निदेशात्मक
• (C) आदर्शवादी
• (D) शिक्षाप्रद

Correct Answer – (C)

21. बालिका शिक्षा को महत्ता देना उचित है, कारण ?

• (A) बालिकाएँ बालकों से अधिक बुद्धिमती हैं
• (B) अतीत में बालिकाओं को बुरी तरह से विभेदित किया जाता था
• (C) किसी सामाजिक परिवर्तन के नेतृत्व में केवल बालिकाएँ समर्थ हैं ?
• (D) बालिकाएँ बालकों से अल्पसंख्यक हैं

Correct Answer – (C)

22. यदि कोई विद्यार्थी आपका सम्मान नहीं करता है तो आप ?

• (A) उसे डांटेंगे
• (B) उसकी उपेक्षा करेंगे
• (C) परीक्षा में कम अंक देंगे
• (D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer – (D)

23. निम्न में से किस स्तर में बच्चे अपने समकक्षी वर्ग के सक्रिय सदस्य बनते हैं ?

• (A) किशोरावस्था
• (B) वयस्कावस्था
• (C) प्राक बाल्यावस्था
• (D) बाल्यावस्था

Correct Answer – (A)

24. एक सामान्य 12 वर्ष उम्र के बच्चे में सबसे अधिक होना संभव है ?

• (A) कुल प्रेरक समन्वय में कठिनाई
• (B) समकक्षी के अनुमोदन के लिए बेचैनी
• (C) अब और यहाँ में उसकी रुचियों को सीमित करना
• (D) वयस्कों को खुश करने के बारे में दुश्चिन्ता की अनुभूति

Correct Answer – (B)

25. किसी विद्यार्थी की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है ?

• (A) उत्तरदायित्व की अनुभूति
• (B) आज्ञाकारिता
• (C) सहभागिता
• (D) ईमानदारी

Correct Answer – (B)

The provided CTET GK Questions with Answers will help you effectively during the CTET Exam Preparation. So, follow us on FreshersNow.Com for more such important details and updates.

Freshersnow.com is one of the best job sites in India. On this website you can find list of jobs such as IT jobs, government jobs, bank jobs, railway jobs, work from home jobs, part time jobs, online jobs, pharmacist jobs, software jobs etc. Along with employment updates, we also provide online classes for various courses through our android app. Freshersnow.com also offers recruitment board to employers to post their job advertisements for free.