SSC GK in Hindi – SSC सामान्य ज्ञान Questions & Answers

SSC GK in Hindi
Join Telegram Join Telegram
Join Whatsapp Groups Join Whatsapp

SSC GK in Hindi – SSC सामान्य ज्ञान Questions & Answers: SSC officials will conduct various examinations to select the desired candidates for respective positions All Over India. We all know that a huge number of candidates will be applying and preparing for the SSC Exams. So, we kept all those views in mind, we have gathered and provided the Important SSC सामान्य ज्ञान Questions/ Indian SSC GK in Hindi which are asked in the previous year exams like CHSL, CGL, MTS, etc. With the help of these SSC Questions and Answers in Hindi and practicing the provided SSC जनरल नॉलेज Questions, you can know at what level you are in the exam preparation. Go through the below एस एस सी सामान्य ज्ञान 2022 MZQ Online Test and practice more.

SSC GK in Hindi – SSC सामान्य ज्ञान Questions & Answers

Quiz Name SSC General Knowledge
Category Hindi GK
Exam Type MCQ (Multiple Choice Questions)
Mode of Quiz Online

Practice SSC Questions and Answers in Hindi – Online MCQ Test

1. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था ?

• (A) सरदार पटेल
• (B) महलनोबीस
• (C) दादाभाई नौरोजी
• (D) वी. के. आर. वी. राव

Show Answer – (C)

2. किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर है ?

• (A) प्राकृतिक संसाधन
• (B) बाजार का आकर
• (C) पूंजी निर्माण
• (D) उपर्युक्त सभी

Show Answer – (D)

3. डब्ल्यू. टी. ओ. का मुख्यालय कहाँ है ?

• (A) न्यूयॉर्क
• (B) जेनेवा
• (C) यूरुगे
• (D) दोहा

Show Answer – (B)

4. मुद्रा-आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है ?

• (A) वित्त आयोग
• (B) योजना आयोग
• (C) व्यापारिक बैंक
• (D) भारतीय रिजर्व बैंक

Show Answer – (D)

5. भारत में सबसे ऊँचा जलप्रताप कौन-सा है ?

• (A) होगेनक्कल प्रपात
• (B) शिमला प्रपात
• (C) जोग प्रपात
• (D) कोर्टाल्ल्म प्रपात

Show Answer – (C)

6. जूट-उत्पादन में सबसे प्रचुर प्रदेश कौन-सा है ?

• (A) तमिलनाडु
• (B) पश्चिम बंगाल
• (C) ओडिसा
• (D) केरल

Show Answer – (B)

7. निम्नलिखित में से कौन-से देश पाल्क स्ट्रेट से जुड़े हुए हैं ?

• (A) पाकिस्तान एवं चीन
• (B) भारत एवं श्री लंका
• (C) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया
• (D) ब्रिटेन एवं फ़्रांस

Show Answer – (B)

8. भारत में किस राज्य को चावल का कटोरा कहा जाता है ?

• (A) तमिलनाडु
• (B) आंध्र प्रदेश
• (C) कर्नाटक
• (D) केरल

Show Answer – (B)

9. पहली बार परमाणु बेम कहाँ फेंका गया था ?

• (A) नागासाकी
• (B) हांगकांग
• (C) टोक्यो
• (D) हिरोशिमा

Show Answer – (D)

10. ओजोन परत कहाँ पाई जाती है ?

• (A) आयनमंडल
• (B) बहिर्मडल
• (C) क्षमामंडल
• (D) समतापमंडल

Show Answer – (D)

11. महात्मा गाँधी का राजनीतिक गुरु कौन था ?

• (A) अरविन्द घोष
• (B) गोपालकृष्ण गोखले
• (C) बाल गंगाधर तिलक
• (D) लाला लाजपत राय

Show Answer – (B)

12. डेसिबेल शब्द किससे संबंधित है ?

• (A) वायु
• (B) भूमि
• (C) ध्वनि
• (D) जल

Show Answer – (C)

13. अंग महाजनपद की राजधानी कहाँ थी ?

• (A) वैशाली
• (B) कौशाम्बी
• (C) श्रावस्ती
• (D) चम्पा

Show Answer – (D)

14. शांत घाटी किस राज्य में स्थित है ?

• (A) असम
• (B) केरल
• (C) अरुणाचल प्रदेश
• (D) तमिलनाडु

Show Answer – (B)

15. सुनामी का मुख्य कारण क्या है ?

• (A) चक्रवात
• (B) ज्वालामुखी
• (C) चन्द्रमा का आकर्षण
• (D) समुद्री सतह पर भूकम्प

Show Answer – (D)

16. भारत का केन्द्रीय औषध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?

• (A) दिल्ली
• (B) लखनऊ
• (C) चेन्नई
• (D) बेंगलूर

Show Answer – (B)

17. मानव विकास सूचकांक किसने विकसित किया था ?

• (A) अमर्त्य सेन
• (B) मोंटेक सिंह
• (C) महबूब-उल-हक
• (D) फ्रीडमैन

Show Answer – (C)

18. कृषि-उत्पादकों की कोटि किस प्रकार निर्धारित की जाती है ?

• (A) आई.एस.आई.
• (B) हरित उत्पाद
• (C) एग्मार्क
• (D) पारिस्थितिक उत्पाद

Show Answer – (C)

19. भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम किस वर्ष में पहली बार स्वीकृत हुआ था ?

• (A) 1947
• (B) 1948
• (C) 1950
• (D) 1951

Show Answer – (B)

20. इंसुलिन का आविष्कार किसने किया ?

• (A) एडवर्ड जेनर
• (B) एफ. बांटिंग
• (C) एस. ए. वेक्समैन
• (D) रोनाल्ड रॉस

Show Answer – (B)

As we have provided the Important एस एस सी सामान्य ज्ञान 2022 Questions with Answers, you can make a move easier for the further preparation process.