UP GK in Hindi – उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान Questions and Answers: Are you in confusion about preparing Uttar Pradesh GK in Hindi? If yes, then look over our article. We are here with you together to help you out regarding the Uttar Pradesh General Knowledge in Hindi. Moreover, our article also gives you the UP GK Questions and Answers in Hindi through which the candidate can undergo and redress their mistakes. उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान Questions/ उत्तर प्रदेश जनरल नॉलेज from this quiz helps you to crack various competitive examinations. Candidates need to be bold enough to answer the Uttar Pradesh GK in Hindi Questions with confidence.
UP GK in Hindi – उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान Questions and Answers
Quiz Name | UP General Knowledge |
Category | Hindi GK |
Exam Type | MCQ (Multiple Choice Questions) |
Mode of Quiz | Online |
Prepare उत्तर प्रदेश जनरल नॉलेज Online MCQ Test
1. उत्तर प्रदेश को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था ?
• (A) यूनाइटेड प्रोविन्स
• (B) आर्य प्रदेश
• (C) अवध प्रान्त
• (D) उत्तरी प्रान्त
Answer – A
2. उत्तर प्रदेश में नागों का प्रधान केंद्र कौन सा था ?
• (A) सारनाथ
• (B) कौशाम्बी
• (C) तक्षशिला
• (D) मथुरा
Answer – D
3. उत्तर प्रदेश राज एक्ट पर गवर्नर जनरल द्वारा कब हस्ताक्षर किए गए ?
• (A) 7 दिसंबर 1947
• (B) 10 मार्च 1948
• (C) 7 जनवरी 1947
• (D) 19 दिसंबर 1948
Answer – A
4. उत्तर प्रदेश पंचायत राज संशोधन अधिनियम कब पारित किया गया ?
• (A) 1992 में
• (B) 1994 में
• (C) 1995 में
• (D) 1996 में
Answer – B
5. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद पर सबसे अधिक समय तक रहने वाले व्यक्ति का नाम बताइए ?
• (A) गोविन्द बल्ल्भ पंत
• (B) श्री नारायण दत्त तिवारी
• (C) चौधरी चरण सिंह
• (D) हेमवती नंदन बहुगुणा
Answer – A
6. उत्तर प्रदेश में सबसे अल्प समय तक कौन मुख्यमंत्री के पद पर रहे ?
• (A) हेमवती नंदन बहुगुणा
• (B) गोविन्द बल्लभ पंत
• (C) त्रिभुवन नारायण सिंह
• (D) इनमें से कोई नहीं
Answer – C
7. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का नाम बताइए ?
• (A) राम नाईक
• (B) श्री विश्वनाथ दास
• (C) श्री के एम. मुंशी
• (D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
8. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?
• (A) प्रधानमंत्री
• (B) संसद
• (C) मुख्य न्यायाधीश
• (D) राज्यपाल
Answer – D
9. उत्तर प्रदेश में राज्यपाल की नियुक्ति कौन है ?
• (A) प्रधानमंत्री
• (B) गृहमंत्री
• (C) मुख्यमंत्री
• (D) राष्ट्रपति
Answer – D
10. उत्तर प्रदेश में स्थानीय स्वायत्त शासन का ढांचा किस प्रकार का है ?
• (A) एकस्तरीय
• (B) चतुर्स्तरीय
• (C) त्रिस्तरीय
• (D) द्विस्तरीय
Answer – C
11. उत्तर प्रदेश में विधानसभा को भंग करने का अधिकार किसे है ?
• (A) राज्यपाल को
• (B) राष्ट्रपति को
• (C) मुख्यमंत्री को
• (D) किसी को नह
Answer – A
12. अशोक द्वार निर्मित भारत का राजचिन्ह ‘सिंह स्तम्भ ‘ उत्तर प्रदेश में कहाँ पर है ?
• (A) इलाहबाद
• (B) मथुरा
• (C) अलीगढ़
• (D) सारनाथ
Answer – D
13. गुप्तकाल में उत्तर प्रदेश के कौन-से नगर व्यवसाय शिक्षा व कला के प्रमुख केंद्र थे ?
• (A) मथुरा
• (B) कौशम्बी
• (C) प्रयाग
• (D) सभी
Answer – D
14. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ ?
• (A) 1877
• (B) 1757
• (C) 1885
• (D) 1857
Answer – D
15. विश्व प्रसिद्ध ताजमहल उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?
• (A) लखनऊ
• (B) मेरठ
• (C) आगरा
• (D) बनारस
Answer – C
16. बौद्ध धर्म की वज्रयान शाखा का उदय उत्तर प्रदेश में कहाँ पर हुआ ?
• (A) बुन्देलखण्ड
• (B) सारनाथ
• (C) इलाहबाद
• (D) मथुरा
Answer – B
17. किस सन् में उत्तर प्रदेश का नाम संयुक्त प्रांत रखा गया ?
• (A) 1937
• (B) 1935
• (C) 1856
• (D) 1961
Answer – A
18. उत्तर प्रदेश में 1857 की क्रांति का आरम्भ सर्वप्रथम किस नगर से हुआ ?
• (A) लखनऊ
• (B) मेरठ
• (C) इलाहाबाद
• (D) कानपुर
Answer – B
19. उत्तर प्रदेश भारतीय गणतन्त्र का एक पूर्ण राज्य किस सन् में बना ?
• (A) 27 जनवरी 1950
• (B) 26 जनवरी 1950
• (C) 6 दिसंबर 1950
• (D) 21 मार्च 1947
Answer – B
20. उत्तर प्रदेश के किसान आंदोलन का नेतृत्व किस नेता ने किया ?
• (A) महात्मा गाँधी
• (B) चौ. चरण सिंह
• (C) सरदार बल्लभभाई पटेल
• (D) पं. जवाहरलाल नेहरू
Answer – D
Hope you all will prepare with the given Uttar Pradesh General Knowledge in Hindi provided above. Thus, follow us on FreshersNow.Com to get more updates and notifications.