UP Police Constable General Hindi Questions & Answers

UP-Police-Constable-General-Hindi-Questions-&-Answers
Join Telegram Join Telegram
Join Whatsapp Groups Join Whatsapp

UP Police Constable General Hindi Questions & Answers: Wish to score full marks in Hindi section of the UP Police Constable written exam? then you need to take reference from this UP Police Constable General Hindi Quiz. The General Hindi Questions for UP Police Constable that are accommodated are from topics like Antonym, Synonym, Questions & Answer from the Passage, Idioms Phrases, and Sentence Correction in Hindi.

★★ UP Police Constable Mock Test ★★

UP Police Constable General Hindi Questions & Answers

Check these UP Police Constable General Hindi Questions with Answers and learn & correct your mistakes so that you can be able to score well at the time of the exam. We hope, you guys are going to utilize this UP Police Constable General Hindi Quiz for your best.

1. निर्देश: निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए व प्रश्नों के उतर दीजिये –

मेरा देशप्रेम कोई बहिष्‍कारशील वस्‍तु नहीं बल्कि अतिशय व्‍यापक वस्‍तु है और मैं उस देशप्रेम को वर्ज्‍य मानता हूँ जो दूसरे राष्‍ट्रों को तकलीफ देकर या उनका शोषण करके अपने देश को उठाना चाहता है। देशप्रेम की मेरी कल्‍पना यह है कि वह हमेशा, बिना किसी अपवाद के हर एक स्थिति में, मानव-जाति के विशालतम हित के साथ सुसंगत होना चाहिए। यदि ऐसा न हो तो देशप्रेम की कोई कीमत नहीं इतना ही नहीं, मेरे धर्म और उस धर्म से ही प्रसूत मेरे देशप्रेम के दायरे में प्राणियों का समावेश होता है। मैं न केवल मनुष्‍य नाम से पहचाने जाने वाले प्राणियों के साथ भ्रातृत्‍व और एकात्‍मता सिद्ध करना चाहता हूँ, बल्कि समस्‍त प्राणियों के साथ-रेंगने वाले साँप आदि जैसे प्राणियों साथ भी-उसी एकात्‍मता का अनुभव करना चाहता हूँ। कारण, हम सब उसी एक सृष्‍टा की संतति होने का दावा करते हैं और इसलिए सब प्राणी, उनका रूप कुछ भी हो, मूल में एक ही हैं। हमारा राष्‍ट्रवाद दूसरे देशों के लिए संकट का कारण नहीं हो सकता क्‍योंकि जिस तरह हम किसी को अपना शोषण नहीं करने देंगे, उसी तरह हम भी किसी का शोषण नहीं करेंगे। स्‍वराज्‍य के द्वारा हम सारी मानव-जाति की सेवा करेंगे।

Q1. मेरा देशप्रेम कोई बहिष्‍कारशील वस्‍तु नहीं बल्कि किस प्रकार की वस्‍तु है?

a) व्‍यापक नगण्य
b) महत्वहीन व्‍यापक
c) अतिशय व्‍यापक
d) न्यूनतम व्‍यापक

Answer: c) ‘अतिशय व्‍यापक’

Key Points

संदर्भित पंक्ति- मेरा देशप्रेम कोई बहिष्‍कारशील वस्‍तु नहीं बल्कि अतिशय व्‍यापक वस्‍तु है
और मैं उस देशप्रेम को वर्ज्‍य मानता हूँ जो दूसरे राष्‍ट्रों को तकलीफ देकर या उनका शोषण करके अपने देश को उठाना चाहता है।

2. निर्देश: निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए व प्रश्नों के उतर दीजिये –

मेरा देशप्रेम कोई बहिष्‍कारशील वस्‍तु नहीं बल्कि अतिशय व्‍यापक वस्‍तु है और मैं उस देशप्रेम को वर्ज्‍य मानता हूँ जो दूसरे राष्‍ट्रों को तकलीफ देकर या उनका शोषण करके अपने देश को उठाना चाहता है। देशप्रेम की मेरी कल्‍पना यह है कि वह हमेशा, बिना किसी अपवाद के हर एक स्थिति में, मानव-जाति के विशालतम हित के साथ सुसंगत होना चाहिए। यदि ऐसा न हो तो देशप्रेम की कोई कीमत नहीं इतना ही नहीं, मेरे धर्म और उस धर्म से ही प्रसूत मेरे देशप्रेम के दायरे में प्राणियों का समावेश होता है। मैं न केवल मनुष्‍य नाम से पहचाने जाने वाले प्राणियों के साथ भ्रातृत्‍व और एकात्‍मता सिद्ध करना चाहता हूँ, बल्कि समस्‍त प्राणियों के साथ-रेंगने वाले साँप आदि जैसे प्राणियों साथ भी-उसी एकात्‍मता का अनुभव करना चाहता हूँ। कारण, हम सब उसी एक सृष्‍टा की संतति होने का दावा करते हैं और इसलिए सब प्राणी, उनका रूप कुछ भी हो, मूल में एक ही हैं। हमारा राष्‍ट्रवाद दूसरे देशों के लिए संकट का कारण नहीं हो सकता क्‍योंकि जिस तरह हम किसी को अपना शोषण नहीं करने देंगे, उसी तरह हम भी किसी का शोषण नहीं करेंगे। स्‍वराज्‍य के द्वारा हम सारी मानव-जाति की सेवा करेंगे।

Question:

देशप्रेम मानव-जाति के विशालतम हित के साथ कैसा होना चाहिए?

a) असम्पूर्ण
b) सुसंगत
c) असंगत
d) प्रतिलोम

Answer: b) ‘सुसंगत’

Key Points

संदर्भित पंक्ति- देशप्रेम की मेरी कल्‍पना यह है कि वह हमेशा, बिना किसी अपवाद के हर एक स्थिति में, मानव-जाति के विशालतम हित के साथ सुसंगत होना चाहिए।

3. निर्देश: निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए व प्रश्नों के उतर दीजिये –

मेरा देशप्रेम कोई बहिष्‍कारशील वस्‍तु नहीं बल्कि अतिशय व्‍यापक वस्‍तु है और मैं उस देशप्रेम को वर्ज्‍य मानता हूँ जो दूसरे राष्‍ट्रों को तकलीफ देकर या उनका शोषण करके अपने देश को उठाना चाहता है। देशप्रेम की मेरी कल्‍पना यह है कि वह हमेशा, बिना किसी अपवाद के हर एक स्थिति में, मानव-जाति के विशालतम हित के साथ सुसंगत होना चाहिए। यदि ऐसा न हो तो देशप्रेम की कोई कीमत नहीं इतना ही नहीं, मेरे धर्म और उस धर्म से ही प्रसूत मेरे देशप्रेम के दायरे में प्राणियों का समावेश होता है। मैं न केवल मनुष्‍य नाम से पहचाने जाने वाले प्राणियों के साथ भ्रातृत्‍व और एकात्‍मता सिद्ध करना चाहता हूँ, बल्कि समस्‍त प्राणियों के साथ-रेंगने वाले साँप आदि जैसे प्राणियों साथ भी-उसी एकात्‍मता का अनुभव करना चाहता हूँ। कारण, हम सब उसी एक सृष्‍टा की संतति होने का दावा करते हैं और इसलिए सब प्राणी, उनका रूप कुछ भी हो, मूल में एक ही हैं। हमारा राष्‍ट्रवाद दूसरे देशों के लिए संकट का कारण नहीं हो सकता क्‍योंकि जिस तरह हम किसी को अपना शोषण नहीं करने देंगे, उसी तरह हम भी किसी का शोषण नहीं करेंगे। स्‍वराज्‍य के द्वारा हम सारी मानव-जाति की सेवा करेंगे।

Question:
मेरे धर्म और उस धर्म से ही प्रसूत मेरे देशप्रेम के दायरे में किसका समावेश होता है?

a) जातियों
b) धर्मावलम्बियों
c) राजनीतियों
d)प्राणियों

Answer: d) ‘प्राणियों’

Key Points

देशप्रेम की मेरी कल्‍पना यह है कि वह हमेशा, बिना किसी अपवाद के हर एक स्थिति में, मानव-जाति के विशालतम हित के साथ सुसंगत होना चाहिए।
यदि ऐसा न हो तो देशप्रेम की कोई कीमत नहीं इतना ही नहीं, मेरे धर्म और उस धर्म से ही प्रसूत मेरे देशप्रेम के दायरे में प्राणियों का समावेश होता है।

4. निर्देश: निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए व प्रश्नों के उतर दीजिये –

मेरा देशप्रेम कोई बहिष्‍कारशील वस्‍तु नहीं बल्कि अतिशय व्‍यापक वस्‍तु है और मैं उस देशप्रेम को वर्ज्‍य मानता हूँ जो दूसरे राष्‍ट्रों को तकलीफ देकर या उनका शोषण करके अपने देश को उठाना चाहता है। देशप्रेम की मेरी कल्‍पना यह है कि वह हमेशा, बिना किसी अपवाद के हर एक स्थिति में, मानव-जाति के विशालतम हित के साथ सुसंगत होना चाहिए। यदि ऐसा न हो तो देशप्रेम की कोई कीमत नहीं इतना ही नहीं, मेरे धर्म और उस धर्म से ही प्रसूत मेरे देशप्रेम के दायरे में प्राणियों का समावेश होता है। मैं न केवल मनुष्‍य नाम से पहचाने जाने वाले प्राणियों के साथ भ्रातृत्‍व और एकात्‍मता सिद्ध करना चाहता हूँ, बल्कि समस्‍त प्राणियों के साथ-रेंगने वाले साँप आदि जैसे प्राणियों साथ भी-उसी एकात्‍मता का अनुभव करना चाहता हूँ। कारण, हम सब उसी एक सृष्‍टा की संतति होने का दावा करते हैं और इसलिए सब प्राणी, उनका रूप कुछ भी हो, मूल में एक ही हैं। हमारा राष्‍ट्रवाद दूसरे देशों के लिए संकट का कारण नहीं हो सकता क्‍योंकि जिस तरह हम किसी को अपना शोषण नहीं करने देंगे, उसी तरह हम भी किसी का शोषण नहीं करेंगे। स्‍वराज्‍य के द्वारा हम सारी मानव-जाति की सेवा करेंगे।

Question:
गद्यांश में किस नाम से पहचाने जाने वाले प्राणियों के साथ भ्रातृत्‍व और एकात्‍मता सिद्ध करने की बात कही गई है?

a) ईश्वर
b) समस्त प्राणी
c) केवल जीव
d) केवल प्राणी

Answer: b) ’समस्त प्राणी’

Key Points

संदर्भित पंक्ति- मैं न केवल मनुष्‍य नाम से पहचाने जाने वाले प्राणियों के साथ भ्रातृत्‍व और एकात्‍मता सिद्ध करना चाहता हूँ,
बल्कि समस्‍त प्राणियों के साथ-रेंगने वाले साँप आदि जैसे प्राणियों साथ भी-उसी एकात्‍मता का अनुभव करना चाहता हूँ।

5. निर्देश: निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए व प्रश्नों के उतर दीजिये –

मेरा देशप्रेम कोई बहिष्‍कारशील वस्‍तु नहीं बल्कि अतिशय व्‍यापक वस्‍तु है और मैं उस देशप्रेम को वर्ज्‍य मानता हूँ जो दूसरे राष्‍ट्रों को तकलीफ देकर या उनका शोषण करके अपने देश को उठाना चाहता है। देशप्रेम की मेरी कल्‍पना यह है कि वह हमेशा, बिना किसी अपवाद के हर एक स्थिति में, मानव-जाति के विशालतम हित के साथ सुसंगत होना चाहिए। यदि ऐसा न हो तो देशप्रेम की कोई कीमत नहीं इतना ही नहीं, मेरे धर्म और उस धर्म से ही प्रसूत मेरे देशप्रेम के दायरे में प्राणियों का समावेश होता है। मैं न केवल मनुष्‍य नाम से पहचाने जाने वाले प्राणियों के साथ भ्रातृत्‍व और एकात्‍मता सिद्ध करना चाहता हूँ, बल्कि समस्‍त प्राणियों के साथ-रेंगने वाले साँप आदि जैसे प्राणियों साथ भी-उसी एकात्‍मता का अनुभव करना चाहता हूँ। कारण, हम सब उसी एक सृष्‍टा की संतति होने का दावा करते हैं और इसलिए सब प्राणी, उनका रूप कुछ भी हो, मूल में एक ही हैं। हमारा राष्‍ट्रवाद दूसरे देशों के लिए संकट का कारण नहीं हो सकता क्‍योंकि जिस तरह हम किसी को अपना शोषण नहीं करने देंगे, उसी तरह हम भी किसी का शोषण नहीं करेंगे। स्‍वराज्‍य के द्वारा हम सारी मानव-जाति की सेवा करेंगे।

Question:
प्रस्तुत गद्यांश में किसकी संतति होने का दावा करने की बात की जा रही है?

a) सृष्‍टा
b) प्रकृति
c) धरती
d) आकाश

Answer: a) ‘सृष्‍टा’

Key Points

संदर्भित पंक्ति- मैं न केवल मनुष्‍य नाम से पहचाने जाने वाले प्राणियों के साथ भ्रातृत्‍व और एकात्‍मता सिद्ध करना चाहता हूँ, बल्कि समस्‍त प्राणियों के साथ-रेंगने वाले साँप आदि जैसे प्राणियों के साथ भी-उसी एकात्‍मता का अनुभव करना चाहता हूँ।
कारण, हम सब उसी एक सृष्‍टा की संतति होने का दावा करते हैं और इसलिए सब प्राणी, उनका रूप कुछ भी हो, मूल में एक ही हैं।

6. जो उत्तर न दे सके वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-

a) निरुत्तर
b) प्रत्युत्तर
c) निराश्रय
d) निरंकुश

Answer: a) निरुत्तर

Key Points

जो उत्तर न दे सके वाक्यांश के लिए एक शब्द निरुत्तर होगा।
वाक्य प्रयोग : उसके इस उत्तर ने मुझे निरुत्तर कर दिया।

7. ‘दमके दतियाँ दुति दामिनी’- इसमें रेखांकित शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

a) विद्युत
b) नीरद
c) चपला
d) बिजली

Answer: b) ‘नीरद’

Key Points

अन्य विकल्प ‘दामिनी’ के ही पर्यायवाची होने के कारण असंगत उत्तर होंगे।
‘दामिनी’ के पर्यायवाची- ‘विद्युत, बीजुरी, बिजली, तड़ित, चंचला, चपला, सौदामिनी’ आदि हैं।
‘नीरद’ शब्द ‘दामिनी’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है बल्कि ‘बादल’ का पर्यायवाची शब्द है।
‘नीरद’ के अन्य पर्यायवाची शब्द हैं- पयोधर, अंबुधर, मेघ, पयोद, जलद आदि।

8. विवाह वहीं होता है, जहां संयोग हो। इसमें रेखांकित शब्द का विलोम बताइए।

a) विषाद
b) विछोह
c) वियोग
d) अलगाव

Answer: c) ‘वियोग’

9. ‘गुरु + उपदेश’ का संधि रूप क्या होगा?

a) गुरुउपदेश
b) गुरूपदेश
c) गुरप्देश
d) गौरउपदेश

Answer: b) ‘गुरूपदेश’

Key Points

‘गुरु+उपदेश’ का उचित संधि रूप ‘गुरूपदेश’ होगा, जो स्वर संधि का उदाहरण है।
उ+उ= ऊ के नियमानुसार गुरूपदेश में दीर्घ स्वर संधि है।
“जब स्वर के साथ स्वर का मेल होता है तब जो परिवर्तन होता है, उसे स्वर संधि कहते हैं।“

10. उसने तो आग में घी डालने का कार्य किया।’ रेखांकित मुहावरा का अर्थ स्पष्ट कीजिए।

a) डर जाना
b) रोशनी करना
c) उत्तेजित करना
d) बवाल मचाना

Answer: c) ‘उत्तेजित करना’

Key Points

स्पष्टीकरण:

उसने तो आग में घी डालने का कार्य किया। रेखांकित मुहावरा का अर्थ ‘उत्तेजित करना’ है।

मुहावरा- आग में घी डालना अर्थ- उत्तेजित करना

11. हमारी राष्ट्रीय भाषा कौन सी है?

a) हिंदी
b) अंग्रेज़ी
c) उर्दू
d) संस्कृत

Answer: a) हिंदी

Explanation: हमारी राष्ट्रीय भाषा हिंदी है।

12. वाक्य के कितने अंश होते हैं?
“मैंने कल एक नया घर खरीदा।”

a) दो
b) तीन
c) चार
d) पांच

Answer: c) चार

Explanation: वाक्य में चार अंश होते हैं – “मैंने”, “कल”, “एक नया घर”, “खरीदा”।

13. “अध्ययन” का विलोम शब्द कौन सा है?

a) विद्या
b) खेल
c) निरीक्षण
d) नशा

Answer: d) नशा

Explanation: “अध्ययन” का विलोम शब्द “नशा” है।

14. “मैं बुखार से पीड़ित हूँ।” का विलोम शब्द कौन सा है?

a) स्वस्थ
b) ठंडा
c) रोगी
d) ताजा

Answer: a) स्वस्थ

Explanation: “मैं बुखार से पीड़ित हूँ।” का विलोम शब्द “स्वस्थ” है।

15. “सूरज कमल को देखता है।” में कौन सा कारक है?

a) संज्ञा
b) क्रिया
c) कारक
d) सर्वनाम

Answer: c) कारक

Explanation: “सूरज कमल को देखता है।” में “कमल” का कारक है।

16. “खेल जगत” का संज्ञा-वाचक विशेषण कौन सा है?

a) खेल
b) जगत
c) जगत
d) None of the above

Answer: b) जगत

Explanation: “खेल जगत” में “जगत” संज्ञा-वाचक विशेषण है।

17. “क्या आपने खाना खाया?” में कौन सा प्रश्न है?

a) संयुक्त प्रश्न
b) भिन्न प्रश्न
c) सामान्य प्रश्न
d) अव्ययीभाव से प्रश्न

Answer: a) संयुक्त प्रश्न

Explanation: “क्या आपने खाना खाया?” में संयुक्त प्रश्न है।

18. “मेरा भाई जल्दी सोता है।” में कौन सा क्रिया विशेषण है?

a) भाई
b) जल्दी
c) सोता
d) है

Answer: c) सोता

Explanation: “मेरा भाई जल्दी सोता है।” में “सोता” क्रिया विशेषण है।

19. “जिनके द्वारा” का क्या वाक्यांश है?

a) संयुक्त वाक्य
b) सर्वनाम-विशेषण वाक्य
c) कारक वाक्य
d) सम्बंध-बोधक वाक्य

Answer: d) सम्बंध-बोधक वाक्य

Explanation: “जिनके द्वारा” सम्बंध-बोधक वाक्यांश है।

20. “अधिकतम” का विलोम शब्द क्या होगा?

a) न्यूनतम
b) निम्नतम
c) अल्पतम
d) कमतम

Answer: a) न्यूनतम

Explanation: “अधिकतम” का विलोम शब्द “न्यूनतम” होगा।